<![CDATA[शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुले. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी ने जहां 10350 के आंकड़े को पार करने का कारनामा बनाया. सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई पर खुला. शुक्रवार को सेंसेक्स 33199 के स्तर पर बना हुआ है. एशियाई बाजार के शेयरों में आई बढ़त का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा है. शुक्रवार को एशियाई बाजार में टेक्नोलॉजी शेयरों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. 74 फीसदी अमेरिकी कंपनियों के शेयर बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. रुपये में तेज गिरावट एक तरफ जहां मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है. वहीं, रुपये का बुरा हाल है. आखिरी कारोबारी हफ्ते के दिन रुपया में तेज गिरावट देखने को मिली. 1 डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपया 65 के स्तर के पार निकल गया. डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरकर 65.02 के स्तर पर बंद हुआ. भारतीय अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए मोदी सरकार की तरफ से की गई घोषणाओं का असर गुरुवार को भी रहा. गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद मार्केट बंद भी ऑलटाइम हाई पर हुआ. गुरुवार को निफ्टी ने जहां पहली बार 10300 का आंकड़ा पार किया. वहीं, सेंसेक्स भी 33000 के पार बना रहा. निफ्टी 10337.75 के स्तर पर रहा. सेंसेक्स 33180 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को जिस स्तर पर दोनों सूचकांक बंद हुए थे. शुक्रवार को भी वह ऑलटाइम हाई स्तर बना रहा]]>