<![CDATA[कोलकाता की फुटवेयर कंपनी खादिम इंडिया का आईपीओ आज से खुल गया है। 6 नवंबर तक इस इश्यू पर पैसे लगाने का मौका होगा। इश्यू के लिए 745-750 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसका 20 शेयरों का एक लॉट है और इसमें न्यूनतम निवेश 15,000 रुपये का किया जा सकता है। कंपनी की बाटा, लिबर्टी, रिलेक्सो से प्रतिस्पर्धा है। सिद्धार्थ रॉय बर्मन कंपनी के प्रोमोटर हैं।कंपनी की योजना आईपीओ से 543 करोड़ रुपए जुटाने की है। इसका 20 शेयरों का एक लॉट है और इसमें न्यूनतम निवेश 15,000 रुपए का किया जा सकता है।]]>