<![CDATA[पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद डिजिटल पेमेंट में पहले की तुलना में 80 फीसद की जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंत तक इसके चलते तकरीबन 1800 करोड़ रुपये की डिजिटल लेन-देन में बढ़ोतरी की उम्मीद है. सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक डिजिटल ट्रांजैक्शन की वैल्यू 1000 करोड़ रही, जोकि पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2016-17 की कुल राशि के बराबर रही. इस संदर्भ में यदि जून, जुलाई और अगस्त के ट्रेंड पर नजर डाली जाए तो इन महीनों में औसतन 136-138 करोड़ रुपये का डिजिटल ट्रांजैक्शन रहा. द टाइम्स ऑफ इंडिया की इस रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेंड के चलते वित्तीय वर्ष के अंत तक 1800 करोड़ रुपये तक के ट्रांजैक्शन की उम्मीद है]]>