शेयर बाजार की शुरुआत आज फिर बढ़त के साथ हुई है लेकिन कारोबार के दौरान बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 24.59 अंक यानि 0.07 बढ़कर 33,710.15 पर और निफ्टी 20.75 अंक यानि 0.20 फीसदी गिरकर 10,431.75 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 81.23 अंक गिरकर 33604.33 और निफ्टी 29.90 अंक गिरकर 10442.60 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
]]>