<![CDATA[आज यानि 7 नवंबर से एचडीएफसी लाइफ का आईपीओ खुल गया है। निवेशक इसमें 9 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं। इश्यू के लिए 275 से 290 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। एचडीएफसी लाइफ देश की तीसरी बड़ी प्राइवेट सेक्टर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है। इसमें एचडीएफसी की 61.41 फीसदी और स्टैंडर्ड लाइफ की 34.86 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ के जरिए एचडीएफसी 9.55 फीसदी हिस्सा बेच रही है जबकि स्टैंडर्ड लाइफ मारीशस 5.42 फीसदी हिस्सा बेचेगी। आईपीओ के जरिए कंपनी की 8,700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस आईपीओ की लॉट साइज 50 शेयर है यानि आपको इसमें न्यूनतम 15000 लगानें होंगे। ]]>