<![CDATA[बाजार के लिए आज का दिन बड़े उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स ने आज नया रिकॉर्ड स्तर बनाया लेकिन तेजी का माहौल ज्यादा समय तक नहीं चल सका। सेंसेक्स ने 33865.95 का नया उच्चतम स्तर छुआ। वहीं निफ्टी में भी 10,500 के करीब पहुंचने के बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी ने आज 10,485.75 के ऊपरी स्तर तक दस्तक दी थी। दिन के उच्चतम स्तरों से सेंसेक्स 500 अंकों तक टूटा, जबकि निफ्टी करीब 150 अंकों तक लुढ़का। बैंक निफ्टी पर भी दबाव दिखा और इंडेक्स 300 अंक नीचे फिसला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी होती दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है। आईटी इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी गिरकर 25,301 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 4.3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.7 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.8 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.25 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है। अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 360.4 अंक यानि 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 33,371 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 101.6 अंक यानि 1 फीसदी गिरकर 10,350.2 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन 16.9 फीसदी, सिप्ला 7.25 फीसदी, एसबीआई 3.6 फीसदी, भारती एयरटेल 3.4 फीसदी, यूपीएल 2.9 फीसदी, बीएचईएल 5.8 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर 3.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, एचपीसीएल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी 3.75-0.3 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, सेल, अदानी पावर, बैंक ऑफ इंडिया और कंटेनर कॉर्प 5.8-4.5 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एम्फैसिस, ओरेकल फाइनेंशियल, सीजी कंज्यूमर, एसजेवीएन और पेज इंडस्ट्रीज 3.1-1.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।]]>