<![CDATA[मंगलवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। करीब 11.30 बजे सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निम्नतम स्तर पर आ गये हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 86 अंक गिरकर 32944 के स्तर पर और निफ्टी 31 अंक गिरकर 10194 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मि़कैप इंडेक्स में 0.07 फीसद और स्मॉलकैप में 0.18 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बिकवली आईटी शेयर्स में देखने को मिल रही है। निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 24 हरे निशान में और 26 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ल्यूपिन, हीरोमोट कॉर्प, यूपीएल, एनटीपीसी और सिप्ला के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल, आईओसी, बीपीसीएल, हिंदपेट्रो और एलटी के शेयर्स में है।]]>