<![CDATA[कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली और डाओ जोन्स करीब 150 अंक टूट कर बंद हुआ। टैक्स रिफॉर्म में अनिश्चितता से भी अमेरिकी बाजारों पर दबाव रहा। उधर यूरोपीय शेयर बाजारों पर भी बिकवाली हावी रही। जबकि आज एशियाई बाजारों की शुरुआत मिलीजुली रही। वहीं अमेरिका में महंगाई बढ़ने से सोने में तेजी आई है। जबकि कच्चे तेल में नरमी का रुख देखने को मिल रहा है। इन ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 150 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 40 अंको की बढ़त के साथ करोबार करता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी नजर आ रही है। निफ्टी 10160 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 32900 के ऊपर दिखाई दे रहा है। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी बढ़कर 17336 पर नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। रियल्टी, ऑटो, फार्मा और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.35 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.65 फीसदी मेटल इंडेक्स 0.40 और ऑटो इंडेक्स में 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 0.33 फीसदी बढ़कर 25300 के ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है और ये 0.13 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 147 अंक यानि 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 32900 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक की बढ़त के साथ 10160 के आसपास कारोबार कर रहा है।]]>