<![CDATA[भोपाल में शुक्रवार से दो दिवसीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) स्व-रोजगार सम्मेलन में व्हीएएसपीएल इनिश्िाटिव्स को इन्क्यूवेशन सेेंटर की स्वीकृृति मुुुुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री गिरीराज सिंहके द्वारा प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि व्हीएएसपीएल , विजन एडव्हजरी सर्विसेज का ही एक नया वेचर है। इस इन्क्यूवेेेशन सेंटर पर नये प्रारंभ होने वाले स्टार्टअप के लिए मध्यप्रदेश शासन की स्टार्टअप पाॅॅलिसी के अनुसार सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। <img class="alignnone size-full wp-image-1393" src="https://investmentavenues.in/wp-content/uploads/2017/11/WhatsApp-Image-2017-11-17-at-12.35.36.jpeg" alt="WhatsApp Image 2017-11-17 at 12.35.36" width="1115" height="1280" />]]>