<![CDATA[इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ बंद होकर की है. सोमवार को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद निफ्टी 15 और सेंसेक्स 17 अंक बढ़कर बंद हुआ. सोमवार को दिनभर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का कारोबार रहा. बंद होने तक यस बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इसके अलावा मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली. सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भी हल्की बढ़त के साथ हुई. एशियाई बाजार से मिले कमजोर संकेतों का असर शेयर बाजार पर पड़ा. यही वजह है कि इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 23 अंक बढ़कर 33366 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 4 अंक की बढ़ोतरी के साथ 10,287 अंक पर रहा. शुक्रवार को रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की रैंकिंग में बड़ा सुधार किया है. इसका घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ स्वागत किया. पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की और यह बंद भी बढ़त के साथ हुआ.]]>