एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई. इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. शुक्रवार को सेंसेक्स जहां 82 अंक बढ़कर 33670 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में 18 अंकों की बढ़त देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10367 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हैवीवेट शेयरों में तेजी शुरुआती कारोबार में हैवीवेट शेयरों में तेजी दिख रही है. बैंक, ऑटो और रियल्टी के शेयर हरे निशान के ऊपर हैं. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एसबीआई, मारुति समेत आईसीआईसीआई बैंकों के शेयरों में भी अच्छा कारोबार देखने को मिल रहा है. रुपये में कोई बदलाव नहीं इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन रुपया में कोई भी बदलाव नहीं हुआ. शुक्रवार को सपाट शुरुआत करते हुए डॉलर के मुकाबले रुपया बिना किसी बदलाव के खुला. यह 64.58 के स्तर पर रहा. गुरुवार को रुपया मजबूत हुआ था और यह प्रति डॉलर 33 पैसे बढ़कर 64.58 पर बंद हुआ था. पिछले 7 दिन से तेजी बरकरार शेयर बाजार में पिछले 7 कारोबारी दिनों से लगातार तेजी बरकरार है. गुरुवार को भी शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत जरूर की, लेकिन बंद होने तक इसमें तेजी लौट आई और बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन निफ्टी जहां 5.95 अंकों की गिरावट के साथ खुला. वहीं, सेंसेक्स में 4.87 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में आईटी, पीएसयू और मेटल शेयरों में उछाल देखने को मिला. गुरुवार को लगातार छठवें दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. गुरुवार को निफ्टी 6.45 अंक बढ़कर 10348 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 26.53 अंक बढ़कर 33588 के स्तर पर बंद हुआ.]]>