<![CDATA[भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुला। वहीं रुपया भी 23 पैसों की कमजोरी के साथ खुला। ग्लोबल मार्केट्स में आईटी शेयरों की पिटाई होने की वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी बुरा हाल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 180 अंक गिरकर 33420 और निफ्टी 58 अंक लुढ़कने के बाद 10300 पर कारोबार करते हुए देखा गया। आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भारी दबाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.61 फीसदी टूटकर 25635 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव बना हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का सिर्फ रियल्टी इंडेक्स ही हरे निशान में है। रुपये में 23 पैसों की गिरावट रुपये की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे की कमजोरी के साथ 64.54 के स्तर पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 64.31 के स्तर पर बंद हुआ था।]]>