<![CDATA[सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। बाजार खुलने के चंद मिनटों के बाद ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 25 अंक की कमजोरी के साथ 32807 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक की कमजोरी के साथ 10101 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसद की कमजोरी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.11 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार में कमजोरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.20 फीसद की कमजोरी के साथ 22774 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.12 फीसद की बढ़त के साथ 3321 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.82 फीसद की बढ़त के साथ 29312 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.48 फीसद की बढ़त के साथ 2487 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते सत्र अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.17 फीसद की कमजोरी के साथ 24231 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.20 फीसद की कमजोरी के साथ 2642 के स्तर पर और नैस्डैक 0.38 फीसद की कमजोरी के साथ 6847 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।]]>