<![CDATA[कमजोर ग्लोबल संकेतों से बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। वहीं घरेलू स्तर पर आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी के फैसले आज आने वाले हैं। निवेशकों के सतर्क रुख से मार्केट में गिरावट दिख रही है। बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल शेयरों में कमजोरी से बाजार पर दबाव हैं। हालांकि आईटी, मीडिया और रियल्टी शेयरों में खरीददारी दिख रही है। वहीं हैवीवेट शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस में तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 32734 अंक पर और निफ्टी 25 अंक फिसलकर 10093 अंक पर कारोबार कर रहा है।]]>