<![CDATA[वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन में एकतरफा तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 1451 डॉलर बढ़ने के बाद आज गुरुवार को भी शुरुआती कारोबार में बिटकॉइन में 900 डॉलर से ज्यादा की तेजी आ गई है, 2 दिन में बिटकॉइन करीब 2400 डॉलर की तेजी आ चुकी है, भारतीय करेंसी के लिहाज से देखें तो 2 दिन में इसका भाव 1.5 लाख रुपए से अधिक बढ़ चुका है। बिटकॉइन खरीदने वालों के लाखों रुपए डूबे, 11000 डॉलर छूने के बाद 18% टूट गया क्या आप जानते हैं आखिर क्या है ये बिटकॉइन? कैसे खरीद सकते हैं इसे आप? पिछले 1 महीने में निचले स्तर से बिटकॉइन में 150 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ चुकी है, बीते 3 महीने के निचले स्तर से यह करेंसी 365 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है और 6 महीने में निचले स्तर से यह 18 गुना ज्यादा रिटर्न अपने निवेशकों को पहुंचा चुकी है। हालांकि बिटकॉइन में निवेश को लेकर मंगलवार को ही भारतीय रिजर्व बैंक ने चेतावनी जारी की थी और इसमें निवेश करने को लेकर आगाह किया था। लेकिन रिजर्व बैंक की इस चेतावनी के बावजूद इसकी कीमतों में एकतरफा तेजी का रुख बना हुआ है।]]>