<![CDATA[मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 227 अंक की कमजोरी के साथ 33227 के स्तर पर और निफ्टी 84 अंक की कमजोरी के साथ 10238 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.90 फीसद और स्मॉलकैप में 0.96 फीसद की कमजोरी दर्ज की गई है। रियल्टी शेयर्स में बिकवाली सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (1.12 फीसद), ऑटो (0.90 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.95 फीसद), एफएमसीजी (1.40 फीसद), आईटी (0.60 फीसद), मेटल (0.93 फीसद) और फार्मा (0.77 फीसद) की गिरावट देखने को मिली है।]]>