<![CDATA[भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. देश में रिटेल महंगाई बढ़ने और प्रोडक्शन घटने की खबर का असर शेयर बाजार पर पड़ा है. बुधवार को निफ्टी ने 12.30 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की. वहीं, सेंसेक्स में भी 36.22 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के साथ निफ्टी जहां 10227.85 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स ने भी 33191.77 के स्तर पर शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में हैवीवेट शेयरों में तेजी दिख रही है. भारती एयरटेल, गेल और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान के ऊपर हैं. शुरुआती कारोबार में टेलीकॉम और ऑटो शेयरों में तेजी नजर आ रही है. रुपये में गिरावट के साथ शुरुआत बुधवार को रुपये ने भी गिरावट के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन डॉलर के मुकाबले रुपये ने 13 पैसे की गिरावट के साथ शुरुआत की. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 64.53 के स्तर पर खुला। 4 पैसे गिरकर बंद हुआ रुपया इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को रुपया 4 पैसे गिरकर बंद हुआ. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 64.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से बनी रफ्तार मंगलवार को थम गई. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. मंगलवार को निफ्टी जहां 82 अंक लुढ़ककर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 228 अंकों की गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को शेयर बाजार 82.10 अंक लुढ़ककर 10240.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों की भारी गिरावट के साथ 33277.99 के स्तर पर बंद हुआ.]]>