<![CDATA[एक अधिसूचना मंे रिजर्व बैंक ने कहा कि ऐसा सामने आया है कि कुछ जमाकर्ता मौजूदा निकासी की सीमा की वजह से अपना पैसा बैंक खातांे मंे जमा कराने से हिचकिचा रहे हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि करंेसी नोटांे को बाजार मंे लाने के लिए सावधानी से विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है कि 29 नवंबर या उसके बाद वैध नोटांे मंे की गई जमा को मौजूदा निकासी सीमा से आगे भी निकालने की अनुमति होगी।]]>