<![CDATA[गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में सीमिय दायरे के साथ करोबार हुआ और बाजार हल्की नरमी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 21.10 प्वाइंट घटकर 33,756.28 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 3.90 प्वाइंट की नरमी आई और यह 10,440 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा नरमी ऑटो, बैंक और एफएमसीज इंडेक्स में देखने को मिली, मेटल मीडिया और आईटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी की 50 कंपनियों में से गुरुवार को 31 कंपनियों के शेयरों में नरमी देखने को मिली जबकि 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। ]]>