<![CDATA[शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में तेजी का रुख नजर आया और खबर लिखे जाने के दौरान सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत के साथ 70.68 अंक बढ़कर 33,826.96 पर आ गया। साथ ही, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी तेजी की रुख देखने को मिला और इसका सूचकांक 0.18 प्रतिशत यानी 18.90 अंक बढ़कर 10,459.20 पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजर में दिनभर गिरावट और बढ़त का दौर रहा और अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स में 21.10 अंक की गिरावट हुई और यह 0.06 प्रतिशत गिरकर 33,756.28 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.04 प्रतिशत यानि 3.90 अंक गिरकर 10,440.30 पर बंद हुआ था।]]>