<![CDATA[अंंतरराष्ट्रीय मार्केट से मिले संकेतों से बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में कमजोरी के बाद बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और पीएसयू बैंक में खरीददारी बढ़ने से मार्केट नए शिखर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 34123.14 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी ने 10,548.20 का ऑलटाइम हाई बनाया। हैवीवेट शेयरों एचयूएल, मारुति, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, इंफोसिस में बढ़त से मार्केट को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 81 अंक बढ़कर 34,091 अंक पर औऱ निफ्टी 5 अंक चढ़कर 10,537 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई - बाजार में तेजी से सेंसेक्स ने पिछले लेवल को तोड़ते हुए 34123.14 का हाई बनाया। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स का रिकॉर्ड हाई लेवल 34,061.28 था। ]]>