<![CDATA[नए साल का पहला दिन शेयर बाजार के लिए गिरावट लेकर आया। बाजार बंद होने के आखिरी घंटें में बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी की 2018 के पहले दिन शुरुआत भी सुस्त थी। बीएसई का सेंसेक्स 33,800 अंकों के करीब और निफ्टी 10,450 अंकों पर बंद हुआ। 1 जनवरी को निफ्टी 10,530 के पास और सेंसेक्स 34,100 के करीब खुला था। दोनों इंडेक्स पूरे दिन इन्हीं आंकड़ों के आस-पास झूलते रहे और आखिर में गिरावट के साथ बंद हुए। 2018 के शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी अच्छी खासी बढ़त गंवाई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,836 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 प्रतिशत गिरकर 21,110 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और ऑइल ऐंड गैस शेयरों की भी जोरदार पिटाई हुई है। बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी गिरकर 25,318 के स्तर पर बंद हुआ है]]>