<![CDATA[अमेरिकी बाजारों में नए शिखर बनाने का सिलसिला जारी है। टेक शेयरों में तेजी ने बाजार में जोश भरने का काम किया। बुधवार के कारोबारी सत्र में नैस्डैक 58.6 अंक यानि करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 7,065.5 के स्तर पर बंद हुआ है। डाओ जोंस 98.7 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 24,922.7 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 17.25 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 2,713 के स्तर पर बंद हुआ है]]>