<![CDATA[मध्यप्रदेश की पहली पब्लिक लिमिटेड बीपीओ कंपनी श्योरविन के आईपीओ ने आज नया छलाग लगाते हुए 100 रूपये के स्तर को पार कर लिया । सामाचार लिखे जाने तक आईपीओ ने 103 रूपये के स्तर पर चल रहा था। गोरतलब है कि इन्वेस्टर ने इस आईपीओ से पिछले दिनाे में 60 प्रतिशत से ऊपर का मुनाफा कमाया था। जब यह आईपीओ 32 रूपये के स्तर पर चल रहा था और नया हाई लेते हुए 55 रुपये 25 पैैसे पर पहुच गया था। 8 अगस्त को जब यह आईपीओ ओपन हुआ था। उस समय 20 प्रतिशत बढ़त के साथ 48 रुपए पर खुला था । इससे पहले ही कंपनी का आईपीओ 55.38 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। उल्लेखनीय है की श्योरविन बीपीओ सर्विसेज लिमिटेड, विगत 15 वर्षों से लगातार आॅउटसोर्सिंग बिजनेस में अग्रणी स्थान बनाए हुए हैं और आने वाले समय में अपने मूल सिद्धंातों का अनुसरण करते हुए नित्य नए पायदान की ओर अग्रसर हो रही है। संस्था के द्वारा पिछले 15 वर्षों में लगातार सेवओं में अतुलनीय वृद्धि की है जिसके परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश व देश के नियोक्ताओं द्वारा संस्था में निवेश करने के लिए तत्परता दिखाई है। वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात एवं दुबई जैसे देशो के लिए रियल स्टेट एवं तकनीक के क्षेत्र में असाधारण कार्य किया जा रहा है। जिसकी प्रशंसा आज विश्वभर में हो रही है।]]>