<![CDATA[घरेलू शेयर बाजार बीते सप्ताह रिकार्ड तेजी के साथ बंद हुए, जिसमें सकारात्मक वैश्विक संकेतों, विदेशी निवेश का जारी प्रवाह और तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर निवेशकों के आशावादी रुख का प्रमुख योगदान रहा। जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 438.54 अंकों या 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 34,592.39 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 122.40 अंकों या 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 10,681.25 पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 67 अंकों या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 18,137.03 पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 288.87 अंकों या 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 19,993.19 पर बंद हुआ। सोमवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 198.94 अंकों या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 34,352.79 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 64.75 अंकों या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 10,623.60 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 90.40 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 34,443.19 पर बंद हुआ और निफ्टी 13.40 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 10,637 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 10.12 अंकों या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 34,433.07 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 4.80 अंकों या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 10,632.20 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 70.42 अंकों या 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 34,503.49 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 19 अंकों या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 10,651.20 पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 88.90 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 34,592.39 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 30.05 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 10,681.25 पर बंद हुआ। ]]>