<![CDATA[ बाजार ने हफ्ते की शानदार शुरुआत की है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी के नए रिकॉर्ड बनाए। सेंसेक्स 35,000 के करीब पहुंचा तो वहीं निफ्टी 10,800 के करीब पहुंचने में कामयाब हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,782.65 का रिकॉर्ड नया स्तर छुआ जबकि सेंसेक्स भी 34,963.69 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाने में कामयाब हुआ है। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दिग्गज शेयरों की तरह आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर नहीं आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर 18,129 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी सपाट होकर 21,700 के पास बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 20,047 के स्तर पर बंद हुआ है। आज प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेस, मीडिया और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ पहली बार 26,000 के ऊपर बंद हुआ है। हालांकि ऑटो, आईटी, फार्मा, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 251 अंक यानि 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 34,843.5 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 10,741.5 के स्तर पर बंद हुआ है। ]]>