<![CDATA[ नये साल में भारतीय शेयर बाजार का लगातार रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत से ही रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए शेयर बाजार ने गुरुवार को भी नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन निफ्टी ने पहली बार 10850 का आंकड़ा पार किया है. वहीं, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. सेंसेक्स जहां 285 अंक बढ़कर ऑलटाइम हाई 35366 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने पहली बार 10,873 का आंकड़ा छुआ. निफ्टी 85 अंकों की बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में आज भी बैंकिंग शेयरों में बढ़त बनी हुई है. इसके अलावा ऑटो और सभी सेक्टोरल इंडेक्ट में भी बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी50 पर यसबैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई समेत अन्य बैंकों के शेयरों में उछाल नजर आ रहा है. बुधवार को तीसरी तिमाही में कंपनियों की बेहतर अर्निंग ने बाजार को मजबूती प्रदान की है. इसकी वजह से बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 35 हजार के पार पहुंचकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड रचा. बुधवार को सेंसेक्स जहां 310.77 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 35,081.82 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 88.10 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,788.55 के स्तर पर बंद हुआ]]>