<![CDATA[बजट से पहले बाजार लागतार बढ़त का रेकॉर्ड बना रहा है। सोमवार को नए सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी नए स्तर पर खुले। सेंसेक्स 100 पॉइंट्स चढ़ गया तो निफ्टी ने भी 10910 का नया आंकड़ा छू लिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 98.33 पॉइंट्स मजबूत होकर 35,609.91 पर खुला जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 16.90 अंक चढ़कर 10,911.60 पॉइंट्स पर पहुंच गया। ]]>