<![CDATA[भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का सत्र रिकॉर्ड ओपनिंग वाला रहा। निफ्टी ने पहली बार 11000 के जादुई आंकड़े को पार किया। वहीं शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछल गया। करीब 9.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 213 अंक चढञकर 36011 के और निफ्टी 57 अंक की तेजी के साथ 11028 के रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। बाजार की तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खीरदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही इंडेक्स करीब आधे फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वैश्विक बाजार में तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई एक फीसद की बढ़त के साथ 24058 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.64 फीसद की तेजी के साथ 3523 के स्तर पर, हैंगैसैंग 1.18 फीसद की तेजी के साथ 32775 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.95 फीसद की बढ़त के साथ 2525 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी शेयर बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.55 फीसद की बढ़त के साथ 26214 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.81 फीसद की बढ़त के साथ 2832 के स्तर पर और नैस्डैक 0.98 फीसद की तेजी के साथ 7408 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।]]>