<![CDATA[बजट के बाद से शेयर बाजार में हो रही गिरावट सोमवार को मार्केट खुलने के साथ भी जारी रही। सेंसेक्स 450 अंकों का गोता लगाकर 34,616 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 10,600 के नीचे पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 2.75 प्रतिशत का गोता लगाया वहीं निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 3 प्रतिशत लुढ़का। इससे पहले बजट के दिन सेंसेक्स 58.36 अंक टूटकर 35,906 अंक और निफ्टी 10 अंक के नुकसान से 11,016 अंक पर बंद हुआ था। निवेशकों को बजट से खास उम्मीद भी नहीं थी, बजट आने वाले दिन भी बाजार ने कमजोर शुरुआत की थी। आम बजट में शेयरों की कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगाने के प्रस्ताव के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आई थी। वह पिछले सालभर से ज्यादा वक्त में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी। उसी दिन डाओ जोंस 666 पॉइंट्स गिरा, जो जून 2016 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट रही। यह गिरावट इस डर से आई कि अमेरिका में रोजगार के जोरदार आंकड़े आने से अमेरिकी फेडरल रिजर्व महंगाई से जुड़ी चिंता और बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी के बीच रेट्स बढ़ाने की रफ्तार तेज कर सकता है।]]>