<![CDATA[देश का औद्योगिक उत्पादन पिछले साल दिसंबर में 7.1 पर्सेंट बढ़ा, जो नवंबर में 8.8 पर्सेंट की 25 महीने में सबसे अधिक ग्रोथ से कम है। माइनिंग और बिजली उत्पादन में गिरावट के चलते दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन उससे पिछले महीने की तुलना में घट गया। हालांकि, साल भर पहले इसी महीने में औद्योगिक उत्पादन में सिर्फ 2.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई थी। इसके अलावा जनवरी में रिटेल इन्फ्लेशन यानी खुदरा महंगाई दर घटकर 5.07 पर्सेंट पर आ गई। फूड इन्फ्लेशन में गिरावट के चलते महंगाई से कुछ राहत मिली है। सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (सीएसओ) ने सोमवार को जो डेटा रिलीज किए, उससे देश में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी में गिरावट आने का पता चला है। इसे इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन (आईआईपी) से मापा जाता है। हालांकि, दिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में मजबूती दिखी है। महंगाई से मिलेगी राहत महंगाई दर के आंकड़े अलग से जारी किए गए हैं। जनवरी में महंगाई दर 5.07 पर्सेंट रही, जबकि दिसंबर में 5.21 पर्सेंट के साथ यह 17 महीने के पीक पर पहुंच गई थी। इस बारे में एचडीएफसी बैंक के चीफ इकनॉमिस्ट अभीक बरुआ ने कहा, 'फूड आइटम्स के दाम घटे हैं। फरवरी में खुदरा महंगाई दर और घट सकती है और मार्च में 5 पर्सेंट के करीब पहुंच सकती है।' महंगाई दर के आंकड़ों की काफी अहमियत है क्योंकि रिजर्व बैंक इसे देखकर ही ब्याज दरों में बदलाव करता है। आरबीआई ने पिछले हफ्ते मॉनेटरी पॉलिसी में कहा था कि जनवरी-मार्च 2018 में महंगाई दर 5.1 पर्सेंट रह सकती है, जबकि अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर के बीच इसके 5.1-5.6 पर्सेंट रहने का अनुमान है। पिछले महीने फूड इन्फ्लेशन 4.7 पर्सेंट रही, जो दिसंबर में 4.96 पर्सेंट थी। रेटिंग एजेंसी इकरा की प्रिंसिपल इकनॉमिस्ट अदिति नायर ने कहा, 'रिटेल इन्फ्लेशन में गिरावट फूड एंड बेवरेज, पान, तंबाकू, फ्यूल और लाइट प्रॉडक्ट्स के सस्ता होने से आई है।' कैपिटल गुड्स में 16.4% ग्रोथ अर्थशास्त्रियों का कहना है कि नवंबर और दिसंबर 2017 में औद्योगिक उत्पादन में इसलिए तेज बढ़ोतरी हुई क्योंकि सालभर पहले नोटबंदी की वजह से इन दो महीनों में ग्रोथ काफी कम हो गई थी। अप्रैल से दिसंबर 2017 के बीच आईआईपी की ग्रोथ 3.7 पर्सेंट रही, जो सालभर पहले की 5.1 पर्सेंट ग्रोथ से कम है। इस दौरान माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रिसिटी सब में प्रॉडक्शन कम हुआ। कैपिटल गुड्स में दिसंबर में 16.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी दिखी, जबकि साल भर पहले इसी महीने में इसमें माइनस 6.2 पर्सेंट की ग्रोथ थी। केयर रेटिंग्स के चीफ इकनॉमिस्ट मदन सबनवीस ने कहा कि आंकड़ों को ध्यान से समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'बैंकों की लोन ग्रोथ बढ़ रही है। एनबीएफसी भी अधिक कर्ज बांट रही हैं। हालांकि, इससे इंफ्रा या मैन्युफैक्चरिंग में बड़ा टर्नअराउंड नहीं दिखा है।' नायर ने कहा कि कैपिटल गुड्स में 16.4 पर्सेंट की ग्रोथ को इनवेस्टमेंट एक्टिविटी के तेज होने का संकेत मानना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि दोबारा कमर्शियल व्हीकल्स की इनवेंटरी तैयार किए जाने और फेवरेबल बेस इफेक्ट की वजह से आंकड़े मजबूत दिख रहे हैं।]]>