<![CDATA[बाजार शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 180 अंक से ज्यादा उछल गया। वहीं निफ्टी 64 अंक चढ़कर 10600 के स्तर को पार कर गया नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते के आखिरी कारोबीर सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। खुलते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 180 अंक से ज्यादा उछल गया। वहीं निफ्टी 64 अंक चढ़कर 10600 के स्तर को पार कर गया। बाजार की तेजी में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सभी इंडेक्स आधा फीसद से ज्यादा की तेजी से साथ कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसद और स्मॉलकैप 0.40 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। IT शेयर्स में खरीदारी सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.23 फीसद), ऑटो (0.15 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.19 फीसद), एफएमसीजी (0.35 फीसद), आईटी (0.80 फीसद), मेटल (0.63 फीसद), फार्मा (0.22 फीसद) और रियल्टी (0.88 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है वैश्विक बाजार में मजबूती सेंसेक्स 113 अंक टूटकर 34,082 पर बंद, निफ्टी में भी मामूली गिरावट यह भी पढ़ें अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 1.75 फीसदकी तेजी के साथ 21841 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.46 फीसद की बढ़त के साथ 3199 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.97 फीसद की बढ़त के साथ 31115 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.11 फीसद की बढ़त के साथ 2421 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते सत्र अमेरिकी शेयर बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.23 फीसद की बढ़त के साथ 25200 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.21 फीसद की बढ़त के साथ 2731 के स्तर पर और नैस्डैक 1.58 फीसद की बढ़त के साथ 7256 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। ]]>