<![CDATA[शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में ऊपरी स्तर पर दबाव देखने को मिल रहा है। मिलेजुले एशियाई संकेतों के बीच मंगलवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई जरूर लेकिन कुछ ही सेंसेक्स में निफ्टी लाल निशान में फिसल गया। करीब 9:30 बजे सेंसेक्स 100 अंक की बढ़त के साथ 33878 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 27 अंक मजबूत होकर 10405 के स्तर पर है। हाल में ही 2 घोटालों के उजागर होने के बाद सरकारी बैंकों के शेयर में शुरू हुई बिकवाली आज भी जारी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सरकारी बैंकों वाला इंडेक्स आज भी करीब 1 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 3.5 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा इलाहबाद बैंक और यूनियन बैंक के शेयर भी 3 फीसद नीचे हैं। बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 1 फीसद की गिरावट के साथ 122 के स्तर पर आ गया। आपको बता दें कि बीते एक हफ्ते में पंजाब नेशनल बैंक का स्टॉक करीब 30 फीसद तक टूट चुका है। बैंकिंग के अलावा बात करें तो मेटल और आइटी इंडेक्स 1 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ]]>