<![CDATA[ गलोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 135.47 अंक यानि 0.40 फीसदी गिरकर 33,709.39 पर और निफ्टी 43.10 अंक यानि 0.41 फीसदी गिरकर 10,354.35 पर खुला। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 4 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। डाओ जोंस 167 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,798 के स्तर पर और नैस्डैक 16 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 7,218.3 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 304 अंक यानि 1.4 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 21,667 के स्तर पर, हैंग सेंग 418 अंक यानि 1.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,013 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 54 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 10,328 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।]]>