<![CDATA[एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 83.57 अंक यानि 0.24 फीसदी बढ़कर 34,225.72 पर और निफ्टी 35.50 अंक यानि 0.34 फीसदी चढ़कर 10,526.55 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 107 अंक चढ़कर 34225.72 तक पहुंचने में कामयाब हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 245 अंक यानि 1.1 फीसदी की उछाल के साथ 22,137 के स्तर पर, हैंग सेंग 284 अंक यानि 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 31,551 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 54.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 10,559 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। ताइवान इंडेक्स 77 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 10,870 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।]]>