<![CDATA[ सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में नकारात्मक रुख नजर आया और खबर लिखे जाने के दौरान सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत के साथ 171.86 अंक गिरकर 33,875.08 पर आ गया। दूसरी ओर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.63 प्रतिशत यानी 65.50 अंक फिसलकर 10,392.85 पर पहुंच गया।]]>