<![CDATA[सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 212 अंकों की छलांग लगा 33,957 अंकों पर खुला। दूसरी ओर निफ्टी50 भी 85 अंकों की बढ़त के साथ 10,400 के पार खुला। एनडीएमसी, टाटा स्टील, सेल, जेएसडब्लू स्टील, जेएसपीएल, हिंडाल्को और वेदांता ने भी 1 से 4 प्रतिशत तक गेन किया। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 64.95 के स्तर पर खुला है। सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया पूरी तरह सपाट होकर 65.10 के स्तर पर बंद हुआ था।]]>