<![CDATA[ मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा और निफ्टी 80 अंक से ज्यादा उछल गया। इस तेजी में निफ्टी ने 10200 के स्तर को पार कर लिया, वहीं सेंसेक्स भी 33275 के ऊपर निकल गया। लेकिन बाजार की यह तेजी ज्यादा देर टिक नहीं पाई और करीब 1 घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स अब महज 100 अंक ऊपर है। आज की तेजी में सबसे ज्यादा खीरदारी रियल्टी शेयरों में देखने को मिल रही है। वहीं पावर कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट का रुख है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सभी इंडेक्स आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। रियल्टी इंडेक्स 1.20 फीसद की बढ़त के साथ सबसे ऊपर है। वहीं सरकारी बैंक, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स भी आधा फीसद से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार में चौतरफा खरीदारी के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। दोनों ही इंडेक्स करीब 1 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 38 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं 12 शेयरों में बिकवाली का रुख है। सबसे ज्यादा 2 फीसद की तेजी ICICI बैंक के शेयर में है। वहीं भारती एयरटेल, इंफोसिस, एचडीएफसी और रिलायंस के शेयर भी निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल हैं। वहीं BPCL, इंफ्राटेल, यस बैंक, NTPC और ONGC के शेयर निफ्टी के टॉप लूजर हैं। एशिआई बाजारों का हाल जापान का इंडेक्स निक्केई करीब 200 अंक उछलकर 21449 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंगसैंग 400 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ 30601 के स्तर पर है। इसके अलावा शंघाई 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 3277 के स्तर पर और कोस्पी 0.68 फीसद की बढ़त के साथ 2418 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार का हाल इससे अमेरिकी बाजार में अच्छी वापसी देखने को मिली। दिन के कारोबार के दौरान डाओ फ्यूचर्स 400 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। टैरिफ से कनाडा और मैक्सिको को छूट मिलने की खबर के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली और डाओ फ्यूचर्स की क्लोजिंग 82 अंक नीचे 24801 के स्तर पर आई। इसके अलावा नैस्डैक 0.33 फीसद की बढ़त के साथ 7396 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी एकदम सपाट 2726 के स्तर पर बंद हुआ। क्यों टूटे थे दुनियाभर के बाजार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से एल्युमीनियम और स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की खबर के बाद दुनियाभर में ट्रेड वार जैसे हालात बनने लगे थे। साथ ही राष्ट्रपति ट्रम्प के मुख्य आर्थिक सलाहकार गैरी कोहन ने इस्तीफा दे दिया। इन खबरों के बाद दुनियाभर के बाजारों में भारी देखने को मिली थी। बुधवार को व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सराह सैन्डर्स ने कहा कि इंपोर्ट टैरिफ से दो मुख्य ट्रेड पार्टनर को दूर रखा जा सकता है। इसके बाद बाजार में वापसी दिखी।]]>