<![CDATA[आर्थिक मोर्चे पर आम आदमी के साथ ही सरकार के लिए राहत की खबर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर (CPI) फरवरी में 4 महीने के न्यूनतम स्तर पर 4.40 फीसदी रही। सोमवार को सरकार की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक महंगाई दर पिछले चार महीने में सबसे निचले स्तर पर है, नवंबर 2017 में खुदरा महंगाई दर 4.88 फीसदी दर्ज की गई थी। महंगाई दर उम्मीद से कम है, रॉयटर्स के सर्वे में 30 अर्थशास्त्रियों ने इसके 4.80 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी। सरकार की ओर से जारी अन्य आंकड़े के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन दर जनवरी में 7.5 फीसदी रही, जबकि दिसंबर में 7.1 फीसदी थी। औद्योगिक उत्पादन भी उम्मीद से अधिक रहा। रॉयटर्स पोल में इसके 6.7 फीसदी रहने की संभावना जताई गई थी। महंगाई दर में नरमी सब्जियों और दूसरे जल्द खराब होने वाले पदार्थों के दामों में कमी की वजह से आई है। हालांकि, महंगाई दर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मिड टर्म टारगेट 4 फीसदी से अधिक है।]]>