<![CDATA[इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. बुधवार को वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला. इसकी वजह से सेंसेक्स 65.17 अंकों की बढ़त के साथ 33,791.61 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 33.80 अंकों की बढ़त के साथ 10,393.05 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिली है. वहीं, पीएसयू बैंकों के शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने शुरुआत तो गिरावट के साथ की, लेकिन दोपहर में कारोबार के दौरान बाजार बेहतर स्तर पर पहुंचा. हालांकि यह बढ़त बाजार बंद होने तक बनी न रह सकी और बाजार अपने ऊपरी स्तर से नीचे आ गया. मंगलवार को लार्जकैप शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार कमजोर हुआ. इसका सीधा असर दोनों सूचकांकों पर देखने को मिला है. सेंसेक्स जहां 61.16 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने 5.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार बंद किया. सेंसेक्स 33,856.78 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 10,426.85 के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को शुरुआत की बात करें, तो सेंसेक्स 36.08 अंकों की गिरावट के साथ 33,881.86 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी 30.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,390.55 के स्तर पर अपनी शुरुआत की.]]>