<![CDATA[वेश्विक मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बैंकिंग, मेटल, ऑयल एंड गैस शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी बढ़ गई। जिससे सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल आया। वहीं निफ्टी 10200 के करीब पहुंच गया है। एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का रुख है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.60 फीसदी हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 246 अंक बढ़कर 33,242 औऱ निफ्टी 63 अंक चढ़कर 10,187 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बेहतर ग्लोबल संकेतों से मजबूत कारोबार के बीच लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.89 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.96 फीसदी की तेजी आई है। मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन बैंक, वक्रांगी, हडको, अडानी पावर, यूनियन बैंक, टोरेंट पावर, गोदरेज एग्रो, एनएससी इंडिया, सेल, फ्यूचर रिटेल 1.71-4.34 फीसदी तक बढ़े हैं।]]>