<![CDATA[एसोसिएशन ऑफ भोपाल रियल्टर्स डे के मौके पर सभी सदस्यों ने भोपाल वासियों को वर्ल्ड रियल्टर्स डे की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ भोपाल के ओर से आईएसबीटी भोपाल स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए रजिस्ट्रार मुकेश श्रीवास्तव व स्वोप्निल शर्मा को डिजिटल घड़ी भेंट की गई। इस मौके पर एसोसिएशन ऑफ भोपाल के अध्यायक्ष प्रदीप करम्बेलकर जी का कहना था कि इस मंदी के दौर में जो साहस व धेर्य का काम रियल्ट र्स दिखा रहे हैं। वह सराहनीय है आने बाला समय ऑर्गेनाइज्ड सेक्टसरों का है सभी रियल्ट र्स को भी ऑर्गेनाइज्डक हो कर कार्य करने की आवश्य कता है। जिससे उनका और संगठन दोनों का विकास संभव है। एसोसिएशन के सचिव पंकज जोशी ने राजिस्ट्रापर महोदय व सभी सदस्यों् का कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए धन्यजवाद दिया। ]]>