<![CDATA[गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में मजबूती का रुख नजर आया और खबर लिखे जाने के दौरान सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत के साथ 15.51 अंक बढ़कर 33,151.69 पर आ गया। दूसरी ओर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.11 प्रतिशत यानी 11.20 अंक उठकर 10,166.45 पर पहुंच गया। बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 139.42 अंक का इजाफा हुआ था और यह 0.42 प्रतिशत बढ़कर 33,136.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी कल के कारोबार में बढ़त बनाई थी और यह 30.90 अंक या 0.31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,155.25 के स्तर पर बंद हुआ।]]>