<![CDATA[हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में सपाट शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली बढ़त के साथ खुले। वहीं रुपये में भी 7 पैसे की मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 21 अंक और निफ्टी सपाट होकर के कारोबार करते हुए देखा गया। सेंसेक्स 32618 और निफ्टी 9998 पर कारोबार करते हुए देखा गया है। आईटी और बैंकिंग शेयरों के अलावा सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार करते हुए देखे गए हैं। रियल्टी, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, अंबुजा सीमेंट, हिंडाल्को, सन फार्मा और अदानी पोर्ट्स 0.9-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में गेल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, बॉश, हीरो मोटो, टीसीएस, आईटीसी, एक्सिस बैंक और विप्रो 2.5-0.6 फीसदी तक गिरे हैं।]]>