रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने औपचारिक तौर पर एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट का मोबाइल एप्लिकेशन संस्करण पेश किया. इस ऐप को की वर्ड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का इस्तेमाल कर प्ले स्टोर-एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. RBI के फैसलों की जानकारी आरबीआई ने लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. आरबीआई ने अपनी वेबसाइट www.rbi.org.in का ऐप वर्जन लॉन्च कर दिया है यानी अब स्मार्टफोन पर आरबीआई की सारी खबरें, नए नोटिफिकेशन और ट्वीट आदि मिला करेंगे, जिनसे आरबीआई के नए-नए फैसलों की जानकारी मिलेगी. प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ऐप आरबीआई ने जो ऐप लॉन्च किया है, इस मोबाइल ऐप को एंड्रॉएड के साथ आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकेगा. एंड्रॉएड फोन, आईफोन पर प्ले स्टोर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया टाइप करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. मिलेगी छुट्टियों की जानकारी इस ऐप के जरिए आरबीआई की प्रेस रिलीज, आईएफएससी/एमआईसीआर कोड, बैंकों की छुट्टियों की जानकारी के साथ-साथ आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के तहत बदलने वाले रेट की भी जानकारी तुरंत मिल पाएगी. चार मुख्य करेंसी का रेफरेंस रेट भी इसी ऐप के साथ पता चलता रहेगा. दिखेंगे जन-जागरुकता से जुड़े संदेश ऐप को ओपन करते ही जो पहला पेज सामने आएगा उसमें सबसे ऊपर जागरूक करने वाले संदेश दिखेंगे. इसके तहत 2000 और 500 के नए करेंसी नोट्स के डिजाइन दिखेंगे. इसके साथ ही ‘आरबीआई कहता है’ सीरीज के तहत आरबीआई का केवाईसी से जुड़ा संदेश दिखेगा. इनमें किसी को भी क्लिक करने पर इस पूरी खबर का टेक्स्ट और जन-जागरुकता से जुड़े सारे संदेश दिखेंगे. फोन पर मिलेगा RBI अलर्ट इसके अलावा यूजर इसमें पुश नोटिफिकेशन का ऑप्शन भी शुरू कर सकता है, जिससे आरबीआई की किसी भी नई रिलीज, नए फैसले का इंस्टेंट अलर्ट फोन पर मिल जाएगा. इस ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाने और रोचक बनाने के लिए यूजर्स ई-मेल के जरिए फीडबैक और अपने सुझाव भी भेज सकते हैं. इस एप के जरिए आरबीआई के हर फैसले से जुड़ा जा सकता है.