<![CDATA[सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 184 अंक चढ़कर 34337 के स्तर पर और निफ्टी 54 अंक बढ़कर 10613 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.73 फीसद और स्मॉलकैप में 0.99 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार में तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.89 फीसद की बढ़त के साथ 23714 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 3403 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.02 फीसद की बढ़त के साथ 30821 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.66 फीसद की बढ़त के साथ 2514 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.88 फीसद की बढ़त के साथ 25295 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.70 फीसद की बढ़त के साथ 2743 के स्तर पर नैस्डैक 0.83 फीसद की बढ़त के साथ 7136 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। ]]>