<![CDATA[देश के तीसरे सबसे बड़े ऑनलाइन मार्केट प्लेस स्नैपडील की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। संभवतः यही वजह है कि कंपनी बिकने के लिए तैयार है। अटकलें हैं कि स्नैपडील प्रतिस्पर्धी कंपनियों फ्लिपकार्ट और पेटीएम से डील के लिए बातचीत कर रही है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि स्नैपडील अपने सबसे बड़े निवेशक जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप की अगुवाई में बातचीत कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डील फाइनल होने तक सॉफ्टबैंक स्नैपडील में 5 करोड़ डॉलर (करीब 327 करोड़ रुपए) और निवेश करेगी। कंपनी ने किया खंडन स्नैपडील के एक प्रवक्ता ने बिक्री के लिए पेटीएम और फ्लिपकार्ट के साथ बातचीत की खबर का खंडन किया है। प्रवक्ता ने यह खबर देने वाली वेबसाइट मिंट से कहा, 'आपकी सूचना गलत और निराधार है। हम लाभ की ओर बढ़ रहे हैं। हमारे सभी प्रयास इसी दिशा में हैं।' डील हुई तो - स्नैपडील की कीमत करीब 98-118 अरब रुपए आंकी जा सकती है। - यह रकम मूल कंपनी जैस्पर इन्फोटेक की ओर से जुटाए गए फंड से कम है। - जैस्पर ने 2 अरब डॉलर यानी करीब 131 अरब रुपए जुटाया था। अटकलें पहले भी पिछले महीने एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी थी कि स्नैपडील ने पेटीएम के साथ विलय की संभावनाओं पर बातचीत की है। ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज चाइनीज कंपनी अलीबाबा का इन दोनों कंपनियों में पैसा लगा हुआ है। इसके अलावा, सॉफ्टबैंक स्नैपडील के साथ-साथ अलीबाबा का भी सबसे बड़ा निवेशक है। अलीबाबा ने हाल ही में करीब 11.58 अरब रुपए का निवेश करके पेटीएम में हिस्सेदारी बढ़ा ली है।]]>