डिस्ट्रिब्यूटर मददगार हो सकता है
म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर आपको निवेश के फैसलों पर सलाह देगा और आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दिलाने की कोशिश करेगा। म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर म्यूचुअल फंड के सही चुनाव के जितना ही जरूरी होता है। सही सलाह के लिए आवश्यक है कि डिस्ट्रिब्यूटर के पास ज्ञान हो। बता दें कि मौजूदा समय में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए ऐसा कोई औपचारिक रेटिंग या रैंकिंग सिस्टम नहीं है।
डिस्ट्रिब्यूटर की योग्यता परखे
म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर को चुनने से पहले आपको उसकी योग्यता भी जान लेनी चाहिए। एक अनुभवी डिस्ट्रिब्यूटर आपकी काफी मदद कर सकता है। जब तक म्यूचुअल फंड सलाहकार के पास विभिन्न एसेट क्लास की जानकारी नहीं होगी, तब तक वो आपकी मदद नहीं कर पाएगा। म्यूचुअल फंड स्कीम को समझने से लेकर एसेट एलोकेशन को बैलेंस करने तक, सलाहकार के पास सभी जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप जब भी उससे अपने सवाल पूछें तो आपको सही जवाब मिले।
सलाहकार का चयन करें
निवेशकों के लिए गोपनीयता बेहद जरूरी होती है। ज्यादातर निवेशक गुप्त रूप से ही निवेश करना पसंद सकते हैं। इसलिए आपको ऐसे सलाहकार का चयन करना चाहिए जो आपकी जानकारियों को गुप्त रखे और वो भरोसेमंद हो।
डिस्ट्रिब्यूटर कितने पैसे लेते है इसकी जानकारी भी आपको होनी चाहिए। कई सलाहकार समय के हिसाब से फीस लेते हैं। वहीं कुछ लोग आपकी व्यक्तिगत जरूरतों के हिसाब से फीस लेते हैं।
]]>