TCS: देश की सबसे बड़ी कंपनी
TCS सोमवार के कारोबार में मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई, जब उसने मुकेश अंबानी की आरआईएल को एक बार फिर पीछे कर दिया. कारोबार के अंत में TCS का मार्केट कैप 8.37 लाख करोड़ रुपये रहा. जबकि RIL का मार्केट कैप 8.36 लाख करोड़ के करीब रहा. सोमवार को TCS के शेयरों में 2.39 फीसदी की तेजी रही, जबकि RIL के शेयरों में 0.27 फीसदी की. पिछले ही महीने में RIL ने मार्केट कैप के लिहाज से TCS को पीछे किया था.
TCS का लगातार बेहतर प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2019 में TCS का कुल मुनाफा 450 करोड़ डॉलर रहा था, जबकि आय करीब 2100 करोड़ डॉलर. जबकि साल 2018 में IBM का कुल रेवेन्यू 7960 करोड़ डॉलर रहा. TCS की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया. रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही फ्रंट पर नतीजे बेहतर हैं. डिजिटल कारोबार बेहतर हुआ है. टीसीएस लीडरशिप में कंसिस्टेंसी, बेहतर मैनेजमेंट, क्लीयर स्ट्रैटेजी, क्लाइंट के साथ बेहतर रिलेशन के साथ ही नई टेक्नोलॉजी को आसानी से स्वीकार करने के साथ उनपर फोकस करने का फायदा कंपनी को मिला है.