शेयर मार्केट की खबर रखने वालों के लिए राकेश झुनझुनवाला कोई नया नाम नहीं हैं। कई लोग तो इनको भारत का वारेन बफेट भी कहते हैं। राकेश झुनझुनवाला बफेट की तरह ही समय से पहले भांप लेते हैं कि कहां पैसा लगा कर बनाया जा सकता है। इस बार उन्होंने हवा में दावं लगाया और 5 साल में 600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न पाया।
कहां से मिला इतना रिटर्न
राकेश झुनझुनवाला ने 5 साल पहले स्पाइसजेट पर दावं लगाया था। 2014 में 19.10 रुपये में उन्होंने स्पाइसजेट का शेयर खरीदा था। वहीं अब स्पाइसेजेट के शेयर की कीमत करीब 137 रुपये करीब चल रही है। इस तरह राकेश झुनझुनवाला ने 5 साल में करीब 600 फीसदी का रिटर्न हासिल किया है। केवल इसी साल यह अभी तक में यह करीब 54 फीसदी तक बढ़ चुका है। राकेश झुनझुनवाला ने स्पाइसजेट के शेयर में उस वक्त दावं लगाया था जब भारत में एविएशन सेक्टर को रिस्की माना जा रहा था।
कितने शेयर खरदे थे
झुनझुनवाला ने नवंबर 2014 में अपने पोर्टफोलियों में स्पाइसजेट के 75 लाख शेयर 17.88 रुपये के हिसाब से खरीदे थे। उस वक्त उनकी खरीद करीब 13.4 करोड़ रुपये की थी। अब इन्हीं 75 लाख शेयरों की कीमत करीब 102.75 करोड़ रुपये है। शेयर की संख्या के हिसाब से राकेश झुनझुनवाला के पास स्पाइसजेट की करीब 1.25 फीसदी हिस्सेदारी है। जो उनके पूर्वअनुमान की कहानी दर्शाते हैंं, कि वह किस प्रकार अपना रिटर्न पाजिटिव प्राप्त करते हैं।
]]>